भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। बदमाश हर रोज बड़ी-बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम दिखाई दे रही है। ताजा मामला जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर पंचायत के दर्शन छपरा गांव का है। यहां फाइनेंस पर ली ट्रैक्टर ट्रॉली के विवाद को लेकर सफारी सवार बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग कर दी।
फायरिंग में गोली लगने से एक की मौके पर मौत
फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उप मुखिया समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है।