फतुहा.{एस०एस०केशरी} कोरोना के बड़ते प्रभाव को लेकर डीएमद्वारा एक सप्ताह के लिए लगाये लॉक डाउन का फतुहा शहर में वयापक असर देखने को मिला.शुक्रवार को सुबह से ही शहर में दवा और किराना दुकान छोड़कर सभी दुकानें बंद रहें.वही 10 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.वही शाम में फतुहा मुख्य चौराहें पर फतुहा थाने के एसआई राजेश कुमार ने बिना मास्क पहने लोगों को रोककर रोको-टोको अभियान चलाया.इस संबध में थानाधयक्ष मनीष कुमार ने बताया की यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.