नालंदा जिले के इस्लामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को अवैध गांजा और 17 हजार 450 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस्लामपुर पटना रोड में बस स्टैंड यात्री शेड के बगल में एक व्यक्ति काले रंग के गुमटी में अवैध रूप से गांजा बेच रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमटी पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर गुमटी में बैठा एक व्यक्ति और वहां खड़े चार-पांच लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने भाग रहे गुमटी चालक को पकड़ लिया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 180 ग्राम गांजा और 17 हजार चार सौ पचास रुपये बरामद हुए।
पूछताछ में पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम रविरंजन कुमार बताया। उसने बताया कि वह गांजा बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।