फतुहा (एस एस केसरी) : भाकपा माले ने प्रखंड माले सचिव शलेन्द यादव के नेतृत्व में देश में एनआरसी के विरोध में बुधवार को महारानी चौक से एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया उसके बाद पीऐम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फतुहा चौराहे पर पीएम का पुतला फूकां। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव ने भारत के एनआरसी पूरे देश में से वापस लेने की मांग की मांग की और कहां की सरकार काले कानून को थोपना बंद करें. मौके पर का० शम्भु कुमार, रविंद्र यादव साधु शरण यादव, रविंद्र प्रसाद, जय राम प्रसाद, नरेश दास, सुशीला देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.