वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने नम आँखों से माँ दुर्गा की दी विदाई चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (.ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के सदस्य माँ शेरावाली की प्रतिमा का विसर्जन कराने बोधवन तालाब की ओर निकले।इस भव्य जुलुस में माता को नम आँखों से विदाई देने पुरा शहर निकल पड़ा पटाखों की गूंज और माता की जयकारा से पुरा जमुई शहर गुंजयमान हो रहा था ।सैकडों की संख्याँ में ढोल-नगाड़े बजने लगे सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में दिखा जबकि माँ की अंतिम झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इतने बड़े जन सैलाब को नियंत्रित करने के लिए जिले के अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान और डीएसपी राम पुकार सिंह,वरीय उप समाहर्ता भारती राज,जमुई बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी व अंचलाधिकारी दीपक कुमार,पीओ सह दण्डाधिकारी स्मृति पुष्प,थानाध्यक्ष राजेश शरण सब-इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश,त्रिपुरारी कुमार, मृत्युन्जय कुमार पंडित,चितरंजन कुमार,राजाराम शर्मा,दिव्यांशु भास्कर,नरेश दास सैकडों की संख्या में पुलिस बल के साथ जुलुस में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं तय मार्गों से होते हुए जुलुस को ले जाने में तत्पर दिखें ।इतना ही नहीं हर मोड़ पर और हर चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन की समुचित व्यवस्था की गयी थी।प्रशासन की चुनौती बनी इस विशाल विसर्जन जुलुस को स्टेडियम के मैदान से बाहर निकालते हुए खडगपुर बस स्टैंड, केकेएम काॅलेज कचहरी मोड़ होते हुए अटल बिहारी चौक से गाँधी पुस्तकालय होते हुए खैरा मोड़ और वहाँ से सीधे बोधवन तालाब चौक पर जाकर वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा मूर्ति का विसर्जन बोधवन तालाब में किया गया। इस विसर्जन जुलुस में जमुई के पूर्व विधायक अजय कुमार सिंह ने पहुँच कर वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों का हौसला अफजाई की ।जिसमें कमिटी के अध्यक्ष गब्बर सिंह,सचिव रवि सिंह,
कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी,पंचानन्द बाजपेयी,गुड्डू सिंह,विनोद कुमार सिन्हा,गौतम सिंह,प्रशांत कुमार,गुड्डू सिंह,प्रभात जी,जितेन्द्र,कुन्दन, दिलीप,मनोरंजन सिंह एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया है।