वैभव श्रीवास्तव,उप विकास आयुक्त ,नालंदा की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में मनरेगा एवं जीविका अभिसरण से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
नगरनौसा प्रखण्ड से अनुपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
सतत जीविकोपार्जन योजना के अन्तर्गत लाभुक के बकरी शेड निर्माण कार्य की गहनता से समीक्षा की गयी तथा अपूर्ण शेड निर्माण को इस सप्ताह प्रारम्भ कराते हुए पन्द्रह दिनों के अन्दर काम को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
जीविका दीदी के भवन निर्माण हेतु जमीन की अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं होने वाले प्रखण्डों अस्थावां, बिन्द , चंडी, परबलपुर एवं राजगीर के अंचलाधिकारी को पत्र देकर तत्काल जमीन का अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला परिषद अंतर्गत मनरेगा मद से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में तत्काल कार्य आरम्भ करवाने का निर्देश दिया गया।
विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण के कार्य में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नेशनल मोबाइल मॉनिटरींग सिस्टम के तहत मनरेगा में कार्यरत मजदूरी की उपस्थिती एप्प के माध्यम से शत प्रतिशत करवाने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारियो को दिया गया, साथ ही मनरेगा में दैनिक आधार पर श्रम दिवस की कम उपलब्धता वाले प्रखण्ड सिलाव एवं बिहारशरीफ के कार्यक्रम पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए श्रम दिवस की उपलब्धता बढाने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में बकाया मजदुरी एवं मजदुरी का समय पर भुगतान करने हेतु विस्तृत समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, लेखापाल, कार्यपालक सहायक तथा जीविका के जिला तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी आदि शामिल थे ।