मटिया पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
 लक्ष्मीपुर( गौतम यादव ) प्रखंड के मटिया पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में किया गया है।जिसमें कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार,कृषि समन्वयक मुकेश मिश्रा,सहायक तकनीकी प्रबंधक सरताज व शारदा कुमारी,कृषि सलाहकार कौशल किशोर ने उपस्थित किसानो को वर्तमान फसल पद्धति,फसलों की समस्या एवं विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और आने वाली परेशानियों का निदान भी किसानों को बताया।उपस्थित किसानों ने बड़े ध्यान से उनकी बातों को सुनकर आत्मसात किया।जिसमें मटिया पंचायत के मुखिया महेश दास,समाजसेवी बिरवल टुडू,युगल मांझी,सतीश राम,जयचन्द राम,सुभीत तांती, किशुन रविदास,चन्दन राम अशोक यादव,कामेश्वर साव,शुभम व दीनानाथ जैसे सैकडों किसानों ने उपस्थित होकर कृषि से संबंधित मामलों का निष्पादन और समस्याओं का निदान हो कि जानकारी दी।