झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : तुर्की में आयोजित वर्ल्ड कराटे सीरीज में 75 किलोग्राम वर्ग में 190 खिलाड़ियों से भारतीय टीम के जाबिर अंसारी को 13 वा स्थान प्राप्त हुआ।जिले के झाझा निवासी मोहम्मद जाबिर को वर्ल्ड सीरीज में अबतक का यह सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। तुर्की की धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले झाझा के इस सपूत ने अपने इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय कराटे संघ के सीनियर उपाध्यक्ष ओर पूर्व महासचिव भरत शर्मा का हिर्दयतल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया।जाबिर ने लिखा तारा ओर संघ के सचिव अम्बेडकर गुप्ता को धन्यवाद दिया। कराटे चैपियन मोहम्मद जाबिर ने बताया कि तुर्की में हुए इस कराटे सीरीज के अनुभव उनके लिए बहुत खास रहा।इस सीरीज का अनुभव झाझा नही बल्कि पूरे जमुई जिला का इस सपूत ने अपना नाम के साथ अपने शहर का नाम रौशन किया ऐसे बेहद जमवाज सपूत हो हमारे झाझा की धरती पर जो अपने गाँव शहर का नाम रौशन किया।