सिकन्दरा (प्रवीण कुमार दुबे) : जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग एनएच 333 ए पहली बारिश में गड्ढे में हुआ तब्दील और यह रोड दस बारह नहीं बल्कि सैकड़ों गड्ढों में तब्दील हो गया है आपको बता दें कि लगभग 1 साल पहले ही इस रोड को बनाया गया था उसके बाद एक बार फिर मेंटेनेंस का भी कार्य किया गया है उसके बावजूद भी गुणवत्ता की पोल खुलती नजर आ रही है आपको जानकारी होगा पिछले 4 दिनों से हो रहे बारिश से जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग 333 ए गड्ढे में बदल गया मुख्य रूप से सिमरिया से लेकर सिकंदरा मुख्य चौक तक रोड ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है यहां तक कि जिस दुकानदार के सामने गड्ढे हो गए हैं वह बीच सड़क पर पत्थर रखकर अपनी दुकान का बचाव कर रहे हैं ताकि कोई वाहन गड्ढे में ना जाए और जिससे उस गड्ढे का पानी वह दुकान में ना घुसे आपको जानकारी होगा कि जमुई जिला वासियों के लिए एक यही रास्ता है जो जमुई को पटना से जोड़ने का काम करती है तथा सिकंदरा से 3 जिला को भी जोड़ता है इसके बावजूद भी इस रोड का यह हालत है इसे देखते हुए या साफ-साफ जाहिर होता है की कहीं ना कहीं संवेदक की लापरवाही और पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण क्या स्थिति उत्पन्न हुई है आपको बता दें सिकंदरा पुरानी चौक से महज 300 मीटर आगे एक पूल जो पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गया था उसे पुनः बनाया गया परंतु वह पुल के पास मिट्टी भराई का जो कार्य हुआ है उसमें हर बार गड्ढा हो जाता है उसकी कई बार मरम्मत भी किया गया है परंतु गुणवत्ता का परिचय देते हुए वापस गड्ढे में ही तब्दील हो जाता है