बरहट (धीरज कुमार सिंह ) थाना क्षेत्र के पाड़ो बाजार से चोरी की गयी बोलेरो की जांच करने सोमवार को पटना से एफएसएल की टीम बरहट थाना पहुंची। एफएसएल टीम में फिजिक्स डिपार्टमेंट के सदस्य उमेश सिंह व अकबर अली ने थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में बेलोरो की जांच के नमूने लिए। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि बेलोरो के नंबर डिलीट किए गए थे तथा पंच कर दूसरा नंबर लगाया गया था। किंतु उन्होंने बताया की जांच के नमूने लेकर पटना जा रहे हैं ।दो-चार दिन में जांच की रिपोर्ट थाना भेज दी जाएगी। ज्ञात हो कि पाड़ो निवासी कामेश्वर मंडल की बोलेरो उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। इस आशय को लेकर उन्होंने बरहट थाना में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 1 साल बाद वर्ष 2017 में चोरी गई बोलेरो वैशाली जिला के जनदाहा थाना क्षेत्र के चकिसा गांव से बरामद की गई।बोलेरो बरामदगी के बाद उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उस बोलेरो पर किसी अन्य ने अपना मालिकाना हक जताते हुए कागजात प्रस्तुत किया। उस कागजात के अनुसार उसका रजिस्ट्रेशन नंबर दूसरा पाया गया। जबकि पीड़ीत वादी द्वारा उस गाडी के अन्य साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए थे। कयास लगाया जा रहा था चोरी की गयी बोलेरो का नंबर नष्ट कर दूसरे नंबर का पंच कर उसका रजिस्ट्रेशन करा उसका मालिकाना हक किसी और के नाम कर दिया गया था। तब थानाध्यक्ष ने बारीकी से जांच के लिए एफएसएल टीम को आवेदन दिया। एफएसएल टीम के सदस्य ने बताया की पंच कर रजिस्ट्रेशन कराया गया है। फिलहाल जांच के नमूने लेकर वैज्ञानिक तरीके से जांच करने पटना ले जाया जा रहा है । इस संबंध में बरहट थाना अध्यक्ष मोहम्मद हलीम अहमद ने बताया कि इस कांड के जांचोपरांत दोषी पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।